Advertisements

पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों के साथ जमकर मारपीट वीडियो वायरल : देखिये वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिस वीडियो में देखा जा रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में ही मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं और पुलिस उन को बचाते हुए दिखाई दे रही है, दरअसल वीडियो उत्तराखंड के जनपद चंपावत की बताई जा रही है,

वायरल वीडियो 

Advertisements

 

चंपावत में एक युवक के लापता होने के बाद लगभग 7 दिन के बाद उसका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई, शव की गुत्थी समझाने के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर दी और तीन लोगो को हिरासत में ले लिया दरअसल शनिवार को पुलिस ने तीन युवकों की निशानदेही पर युवकों के साथ जाकर अस्थाई ठेके के अंदर गुमशुदा हुए युवक का शव बरामत किया, मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो भी घटनास्थल पर पहुंच जाते है ,और वह गुस्साए लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही आरोपियों के साथ मारपीट शुरू कर दी पुलिस ने जैसे-तैसे सिचुएशन को संभाल कर कार में बिठा कर आरोपियों को आरोपी की थाने के आई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है आप को बता दे 23 सितंबर से घर से लापता बिसारी गांव निवासी मोहित पचौली को परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस का सहारा लिया और पुलिस के पास गुमशुदगी दर्ज कराई पाटी थानाध्यक्ष बची सिंह बिष्ट मामले को गंभीरता से लेते हुए लापता हुए युवक की तलाश जारी कर दी कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने लापता युवक के मित्र नीरज सिंह बिष्ट से शुक्रवार पुलिस ने नीरज सिंहदेर शाम तक पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ के आधार पर कमल सिंह मेहता को उसके घर जौलाड़ी व तीसरे आरोपी यशपाल सिंह बोहरा उर्फ पालू को उसके घर कमलेख से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों द्वारा नीरज सिंह बिष्ट के एल्टो वाहन में चारों दोस्त लोहघाट से नशे में पाटी की ओर आ रहे थे कार में ही कहा सुनी होने पर सभी में हाथापाई हुई, जिस पर मोहित पचौली को बेहोश समझ पाटी पहुंचने पर कमल मेहता जिस डंपर को चलाता था उसमें मोहित की लाश को रख दिया और एल्टो वाहन चालक नीरज बिष्ट रात को अल्टो लेकर कूंण चले गया। सुबह मोहित को मरा हुआ देखा कर यशपाल और कमल बुरी तरह घबरा गए

और लाश के साथ डंपर को सिन्टी चौराहे तक लाया गया। वहां से कंधे में रख कर लगभग 100 मीटर दूर वन विभाग की चौकी के पास बने अस्थायी शराब के ठेके के अंदर डाल कर फरार हो गए तीनों आरोपियों के बताने पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गई पुलिस टीम ने शव बरामद किया। और आरोपी के मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया

 

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *