Advertisements

3 लाख के सामान के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से करता था बहुमूल्य सामानों की तस्करी

चंपावत जिले की बनबसा थाना पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान के दौरान तीन लाख के विदेशी सामान के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है,

Advertisements

विदेशी सामान काले शीशे लगे कार के भीतर रख कर लाया जा रहा था पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है, थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण जगवाण ने बताया अभियुक्त को मय बरामद सामान के सेल टेक्स व कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है, त्योहारी सीजन शुरू होते ही नेपाल से तस्करी के मामलो के बढ़ने की सम्भावनाओ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंपावत ने भारत नेपाल सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाये जाने के आदेश जारी किये है,

जिसके तहत सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस अधिकारियों के अनुसार बनबसा में कैनाल गेट के पास वाहन चैकिंग अभियान के दौरान काले रंग की होण्डा कार नं0 UP26-AH – 8657 आती दिखाई दी जिस पर शक होने पर वाहन को रोककर तलाशी लेने पर उसमे नेपाल निर्मित कॉस्मेटिक सामान बरामद हुआ तलाशी के दौरान वाहन से 05 गत्ते की पेटी में CLINICK + STRONG LONG HEALTH SHEMPOO नेपाल मार्का, 07 गत्ते की पेटियो में NEW CLOSE UP ever fresh नेपाल मार्का और 09 गत्ते की पेटियां में PEPSODENTS जर्मी CHECK+ नेपाल मार्का बरामद हुए, बरामद हुए माल की कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गयी है,

उपरोक्त बरामद सामान, वाहन चालक द्वारा गैर कानूनी तरीके से नेपाल से तस्करी कर बिना आयात-निर्यात से सम्बन्धित बिल / सीमा शुल्क/ आवश्यक कागजात के परिवहन कर लाया जा रहा था सभी बरामद सामान सहित वाहन चालक आनन्द बल्लभ निवासी गढ़ीगोठ थाना बनबसा जिला चम्पावत को वैधानिक कार्यवाही करने के उपरांत कस्टम व सैलटैक्स विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

लक्ष्मण जगवाण थानाध्यक्ष बनबसा

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *