Advertisements

कोर्ट की पेशी के दौरान पुलिस की आंखों से ओझल हुए आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस के छूटे पसीने

अल्मोड़ा : पुलिस को धक्का देकर कोर्ट में पेशी के बाद फरार आरोपी की तलाश में अल्मोड़ा पुलिस अपना पसीना बहा रही है, दो दिन से पुलिस लगातार फरार आरोपी की तलाश में जंगलों में भटक रही है, यही नहीं अन्य जिलों की पुलिस को भी फरार आरोपी की तलाश में अलर्ट किया गया है, हालांकि अल्मोड़ा पुलिस अभी तक खाली हाथ है।

कोर्ट में पेशी के बाद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हुए आगजनी और चोरी के आरोपी कमल सिंह का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका। एक महिला की सूचना पर पुलिस काफी देर तक ग्रामीण इलाका छानती रही लेकिन वह भी बेनतीजा निकला। वहीं पुलिस की कुछ टीम दूसरे जिलों को भी रवाना कर दी गई हैं।

Advertisements

एसएसपी पीके राय ने बताया कि शुक्रवार को कुछ पुलिस टीम को दूसरे जिलों और राज्यों के लिए रवाना कर दिया गया है। जाहिर है कि आरोपी की गिरफ्तारी के समय आरोपी चंडीगढ़ से आया हुआ था। वहीं पुलिस को चंडीगढ़ में भी उसके खिलाफ आपराधिक इतिहास होने की जानकारी मिली थी। अल्मोड़ा से भागने के बाद आरोपी के यूपी या चंडीगढ़ जाने की आशंका जता रही है। वहीं रूट के लिए हल्द्वानी, नैनीताल, उधम सिंह नगर समेत अन्य जिलों में टीमों के पहुंचने की बात भी सामने आ रही है। एसएसपी का कहना है जिले में आरोपी की तलाश के लिए तीन ड्रोन उड़ाकर निगरानी भी की जा रही है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *