गुमशुदा की तलाश
अज़हर मलिक
इस संबंध में परिवार वालों ने बताया कि हम लोगों ने काफी खोजबीन की परंतु उसका कोई पता नहीं चला उसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उधम सिंह नगर जिले के जयपुर नगर में रहने वाली एक महिला अपने बच्चों के साथ घर से लापता है जिसको खोजने के लिए घर वालों ने काफी कोशिश की और सारी कोशिश से नाकाम होने के बाद उन्होंने कानूनी दरवाजा खटखटाया इसके बाद पुलिस में टीम का कठिन कर तुरंत गुमशुदाओं की तलाश में जुड़ गई है।
आप को बता दे की दिनांक 04.09.2024 को शालिनी पत्नी विपिन निवासी वाल्मिकी बस्ती थाना जसपुर उम्र 28 वर्ष अपने पति से नाराज होकर दो बच्चे सागर उम्र- 10 वर्ष व दिव्या उम्र- 08 वर्ष को साथ लेकर घर से बिना बताये चली गई और लोटकर घर वापिस नही आयी, परिजनों ने गुमशुदा के सम्बन्ध में कोतवाली जसपुर में मुकदमा दर्ज़ कराया।
जन साधारण को सुचित किया जाता है की उपरोक्त गुमशुदा व्यक्तियो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होने पर निम्न नम्बरो पर सूचना देने का कष्ठ करें ।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर – 9411112908
विवेचक उ0नि0 जावेद मलिक- 9568679011