Site icon THE GREAT NEWS

रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल और एक कार्यकर्ता के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल और एक कार्यकर्ता के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रिपोर्ट : ललित बिष्ट

 अल्मोडा : रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल और एक कार्यकर्ता के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

 

 

इस वायरल ऑडियो में भाजपा विधायक द्वारा पैसे लेने के बाद भी मंत्री पद ना दिए जाने की पीड़ा को बताया गया है ,साथ ही पैसे लेने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात भी कही गई है। यह आरोप नगर कांग्रेस कमेटी रानीखेत द्वारा लगाया गया है,जिसके खिलाफ उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन भी सौंपा है।

 

 

 

साथ ही नगर कांग्रेस कमेटी रानीखेत के तत्वावधान में भाजपा प्रदेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है।

 

 

 

वायरल ऑडियों के अनुसार मंत्री पद के लिए ₹30 लाख देने की बात कही गई है। जोकि बहुत ही निंदनीय है। सरकार इस हद तक गिर गई है कि अपने ही विधायक से मंत्री पद के लिए मोटी रकम ली गई है जिसकी नगर कांग्रेस कमेटी इसकी घोर निंदा करती है।

 

 

 

 

 

पुतला दहन करने वालों में कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, पूर्व प्रमुख रचना रावत, नगर महिला अध्यक्ष नेहा साह माहरा, कंचन आर्या, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, अगस्त लाल साह, विश्व विजय सिंह माहरा, पंकज गुरुरानी, हेमंत रौतेला, चिलियानौला नगर अध्यक्ष, कमलेश बोरा, दीप उपाध्याय, त्रिलोक आर्या, संजय आर्या, गोपाल राम आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version