आर एल एम इंटर कालेज में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित राम सरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं जनमानस में हिंदी भाषा के प्रति जन जागरण हेतु विचार गोष्ठी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया इस अवसर पर हिंदी के प्रवक्ता रघुवीर सिंह सहायक अध्यापक अनिल कुमार पंकज कुमार धर्मवीर सिंह मोहम्मद अली सहायक अध्यापिका पुष्पा कुमारी सलोनी चौहान छात्रा कुमारी महक पायल अशी आर्य ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने कहा कि भारत एक विविधताओं का देश है यहां विभिन्न भाषाएं बोली जाती है तथा हर भाषा का अपना अलग महत्व हिंदी केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति परंपरा और जीवन शैली का एक अभिन्न हिस्सा है यह हमारी पहचान है हमारा गौरव है हम सभी को अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखना चाहिए विश्व हिंदू दिवस का उद्देश हिंदी को वैश्विक भाषा का रुप में स्थापित करना है। हम संकल्प लेते हैं कि हम हिंदी भाषा को बढ़ावा देंगे और इसे पूरे विश्व में फैलाने का कार्य करेंगे हमें यह भी प्रयास करना है कि हिंदी भाषा को केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में विशेष सम्मान मिले निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों में से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया रघुवीर सिंह, जयपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, निर्वेश कुमारी, पुष्पा कुमारी, सलोनी चौहान, दामिनी कुमारी, का विशेष सहयोग रहा।