Advertisements

कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : लगभग एक सप्ताह पूर्व ग्रामीण पर हुए हमले की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है जबकि आरोपी द्वारा एक वायरल ऑडियो में दी गई धमकी को भी साफ सुना जा सकता है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामले की शिकायत की है।

Advertisements

 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजू पुर कला निवासी ऋषभ विश्नोई पुत्र ब्रजराज सिंह ने बीती 7 जनवरी को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर गाँव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया था कि उक्त लोग उसे जान से मारने की फिराख में लगे हुए हैं और आरोपियों ने उसके घर में घुसकर उसपर जान लेवा हमला भी किया है।इस दौरान कुछ लोगो के मौके पर आ जाने के बाद आरोपी धमकिया देते हुए वहां से चले गए। इस घटना की तहरीर दिए जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी जबकि पीड़ित व्यक्ति के मोबाइल फोन पर भी आरोपी युवक उसे जान से मारने की धमकी देते हुए ऑडियो में साफ सुनाई दे रहा है।

 

 

 

हालांकि हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं लेकिन ये ही ऑडियो पीड़ित द्वारा कोतवाली पुलिस को भी दिया गया है और इस ओडियो की भी अभी तक कोई जांच नही हो सकी है। इस मामले में पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी घटना की शिकायत की है और आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!