ट्रैक्टर की टक्कर से ग्रामीण घायल,
यामीन विकट
ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बोवद वाला निवासी गुरुचरन पुत्र मुखनी 26 नवम्बर की शाम 5 बजे ग्राम कालाझाण्डा से वापस पैदल अपने घर बोवद वाला की ओर आ रहा था इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर जिसके पीछे रोटोवेटर जुड़ा हुआ था ने ग्रामीण को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ग्रामीण गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस मामले में घायल के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।