Advertisements

संयुक्त किसान मोर्चा ने विभिन्न मांगो को लेकर किया प्रदर्शन,सोंपा ज्ञापन,

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्य संयुक्त किसान मोर्चा राज्य कमेटी सदस्य कामरेड धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय के गेट के सामने टीन शेड में एकत्र हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी को सोंपा।

Advertisements

 

 

 

नारेबाजी करते वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान किसान नेता प्रीतम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तावित नई कृषि उपज विपणन नीति किसान विरोधी है जो कि वापस लिए गए किसान विरोधी काले कानूनों का ही घुमा फिरा कर एक हिस्सा है जिसमें सभी दर्जे के किसान छोटे व सीमांत किसान सभी को विपणन नीति बर्बादी के कगार पर ले जाएगी । कृषि में निजी कॉर्पोरेट का हस्तक्षेप बढ़ेगा और बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ अनुबंध में बांध कर किसानों की उपज को उनके प्रसिद्ध कृषि प्रसंस्करण उद्योग के लिए आपूर्ति का काम करायेगे। तथा मांग पत्र के माध्यम से मांग की गई कि सरकार द्वारा प्रस्तावित नई कृषि उपज विपणन नीति को तत्काल वापस लिया जाए। खनोरी व शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों से वार्ता कर समस्याओं को हल कराया जाए ताकि अआमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बच सके, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार किसानों की समस्त फसलों का एमएसपी घोषित किया जाए तथा एमएसपी पर खरीद का गारंटी कानून बनाया जाए। 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाए स्मार्ट मीटर लगाने बंद किए जाएं और आवारा पशुओं से किसानों को मुक्ति दिलाई जाए। इस दौरान कामरेड दयाराम साहनी, जिला सचिव हर स्वरूप सिंह, वीर सिंह ,ख्याली राम, रामवीर सिंह, गंभीर सिंह ,बुद्ध सिंह, मनोज कुमार ,उमर शेर ,अर्जुन सिंह ,रवि कुमार, पलविंदर सिंह,आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!