नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष ने गांधी जी के चित्र पर किया माल्यार्पण,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर किया माल्यार्पण, कला प्रतियोगिता के विजेताओं को दिए गए पुरुस्कार,
स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में नगर पालिका परिसर में गांधी जयंती पर पालिकाध्यक्ष मोहम्मद इरफान सैफी द्वारा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नगर के होलिका मंदिर स्थित सरस्वती विद्यामन्दिर में पूर्व में आयोजित हुए कला प्रतियोगिता के विजेता प्रतियोगियों को ट्राफी भी वितरित की गई।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य, लिपिक दीपक,कलीम अंसारी,सतीश शर्मा,प्रधान लिपिक विजयपाल सिंह, सफाई प्रभारी चंचल कुमार,जलकल सुपरवाइजर हसीन, आदि अनेक पालिका कर्मी मौजूद रहे। उधर नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकितसाधिक्षक डॉ राजपाल सिंह के नेतृत्व में सी एच सी पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमे समस्त स्वास्थ्य कर्मियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।