मंडी समिति पँहुचे किसान नेता ने किसानों की समस्याओं से अधिकारियों को कराया अगवत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह ने मंगलवार को रतूपुरा रोड स्थित मंडी समिति में पहुँच कर शासन के निर्देशानुसार आज से धान क्रय केंद्र संचालित होने थे इसी क्रम में किसान नेता प्रीतम सिंह ने मंडी समिति पहुंचकर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी नरेंद्र सिंह , विपणन निरीक्षक जगत नारायण से वार्ता के दौरान कहा कि तहसील क्षेत्र में किसानों को धान क्रय केंद्रो पर किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। किसानों से अनुरोध किया की समस्त किसान धान विक्रय हेतु अपने पंजीकरण अति शीघ्र करा लें। कॉमन धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 पर प्रति क्विंटल है और अपने निकटतम धान क्रय केंद्र पर अपना धान लेकर जाएं। विपणन निरीक्षक ने आश्वासन दिया कि किसानों को धान क्रय केंद्रो पर कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी । क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने कहा कि किसान साफ सुथरा और सूखा धान लेकर ही केंद्र पर आए तहसील ठाकुरद्वारा में समस्त 15 व नगर के मंडी समिति में चार केंद्र किसानों की सुविधा के लिए ही स्थापित किए गए हैं। इस दौरान किसान देवन्श चौहान, अमित कुमार, राजकुमार, आदि मौजूद रहे।