शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, वीडियो बनाकर कर रहा है आरोपी ब्लैकमेल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने तथा वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने की शिकायत पीड़िता द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक निकटवर्ती गांव की रहने वाली एक युवती ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कहा है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा विश्नोई का एक युवक उंसके गांव में अपनी रिश्तेदारी में आया था। यंहा उसकी मुलाकात उस युवक से हो गई और उस युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया।
आरोप है कि उक्त युवक शादी का झांसा देकर लंबे समय से उसका शारिरिक शोषण करता आ रहा है। पीड़िता का ये भी आरोप है कि कुछ समय पहले युवक उसे ठाकुरद्वारा के एक होटल में ले गया और उसे नशीली दवा खिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका वीडियो भी बना लिया। अब आरोपी उसी वीडियो के सहारे उसे ब्लैकमेल कर रहा है।
पीड़िता का कहना है कि इस सब से दुखी होकर उसने आरोपी के परिजनों से जब घटना की शिकायत की तो उक्त सभी लोगो ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी।पीड़िता ने जिलाधिकारी से उसकी रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगायी है.
..