नगर में अवैध स्टैंड बन रहे जाम का कारण, जिम्मेदार हैं मौन,
,यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के तिराहों और व्यस्त रोड पर अवैध बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी नगर में अवैध स्टैंड संचालित है। लेकिन प्रशासन इस और से आंखें मूंदे हुए है। प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों शहर में बने अवैध बस और टैक्सी अड्डे हटाने के निर्देश दिए थे इसके बाद भी ठाकुरद्वारा की सड़कों को अवैध अड्डे ने घेर रखा है नगर का बाबू रामपाल द्वारा हो या सरकारी अस्पताल रोड यहां पर अवैध टैक्सी और बस स्टैंड अभी भी बरकरार हैं बस और टैक्सी चालक सड़कों पर बेतरतीब वाहनों को खड़ा कर सवारियां भरते और उतारते हैं। जिससे एक ओर जंहा जाम के कारण लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है वंही इन वाहनों से दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है।
सरकारी अस्पताल रोड पर आए दिन जाम में एंबुलेंस के फंस जाने के कारण मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन के इस ओर ध्यान न देने के कारण बस चालक अपनी मनमानी के चलते मुख्यमंत्री के आदेशों को हवा में उड़ा रहे हैं।अब देखना होगा कि अवैध रूप से बने इन टैक्सी स्टैंड तथा बस स्टैंड पर स्थानीय प्रशासन कोई कार्यवाही करता है या फिर यूँ ही आंखे मूंदकर वह किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार करते रहेंगे।