Advertisements

शरीफनगर में मनाया गया शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह का जन्मदिन,

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : शनिवार को तहसील क्षेत्र के गांव शरीफ नगर में कामरेड बाबू सिंह के आवास पर शहीदे आजम और महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह का जन्मदिन उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में मनाया गया।

Advertisements

 

 

 

 

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु काफी संख्या में लोग एकत्र हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड बाबू सिंह ने की। इस मौके पर वक्ताओं डॉ.सईद सिद्दीकी कामरेड शाकिर हुसैन मास्टर बलराम सिंह आदि ने भगत सिंह के संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज को भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों की आज भी आवश्यकता है। हर जगह और हर क्षेत्र में उत्पीड़न तथा शोषण व्याप्त है आज यह लड़ाई विदेशी कंपनियों और उनके भारतीय सहयोगी बड़े-बड़े कारपोरेट घरानों की बढ़ती लूट के खिलाफ खड़ी है। मोबाइल पेयजल बिजली शिक्षा स्वास्थ्य रेल व सड़क यातायात तथा परिवहन आदि हर क्षेत्र में अपना कब्जा करके जनता से वसूली बढ़ा रहे हैं हर क्षेत्र में बड़ी-बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों का कब्जा महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ा रहा है ।

 

 

 

और जनता को कंगाल कर रहा है। किसान नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि अडानी ग्रुप द्वारा पेयजल आपूर्ति की हर घर वसूली की योजना भी किसानों को बिजली की तरह महंगाई की खाई में धकेलेगी। कार्यक्रम में निम्न मुद्दों पर जोर देते हुए मांग की गई की दोहरी शिक्षा नीति तथा शिक्षा के निजीकरण पर रोक लगाई जाए, विदेशी कंपनियो की लूट बंद की जाए, गरीबों के जीवन का विकास किया जाए, गांव में रोजगार बढ़ाऐ जाए, शिक्षा में धंधे बाजी बंद की जाए, सरकारी स्कूलों में सुधार किया जाए, सभी किसानों मजदूरों को 60 वर्ष के बाद दस हजार रुपये प्रति माह पेंशन दी जाए, घरेलू खपत के लिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए, आदि मांगों पर जोर दिया गया। इस दौरान कामरेड दयाराम, नाथू सिंह, मास्टर रऊफ अहमद, शारदा देवी शीला देवी, गजन देवी, बबली देवी, रामवती देवी, संगीता देवी, महिपाल सिंह, जगदीश सिंह पांडे, जिला उपाध्यक्ष कामरेड वीर सिंह, नरेश सिंह, पृथ्वी सिंह, कामरेड हर स्वरूप सिंह, अर्जुन सिंह, आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *