आबादी पर मौत का साया
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा के मोहल्ला बहेड़ा वाला में 11 हज़ार वोल्ट की नंगी तारों से खतरा बढ़ता जा रहा है। क्या प्रशासन जागेगा या फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार है?
भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने आबादी में गुजर रही 11 हज़ार वोल्ट की विद्युत लाइन को हटाने की मांग को लेकर बुधवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। मंडल अध्यक्ष जाकिर हुसैन सैफी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम प्रीति सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि अगर 10 दिनों के भीतर नंगे तारों को हटाकर पीवीसी लाइन नहीं लगाई गई, तो वे बिजली घर पर धरना देंगे।
नगर के मोहल्ला बहेड़ा वाला, वार्ड नंबर 7 के कब्रिस्तान के पास टंकी निर्माण के लिए खंभे लगाए गए हैं। इन खंभों पर 11 हज़ार वोल्ट की बिजली लाइन खींची जा रही है, जिसमें खुले और नंगे तारों का इस्तेमाल हो रहा है। यही नहीं, मोहल्ले में जमील के मकान से ट्यूबवेल के लिए भी इसी तरह की नंगी तारों वाली लाइन खींची जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये नंगी तारें किसी भी वक्त बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। इसीलिए भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने आबादी से इस खतरनाक लाइन को हटाकर सुरक्षित पीवीसी लाइन डालने की मांग की है।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि प्रशासन को 10 दिनों का समय दिया जा रहा है। अगर तय समय में कार्रवाई नहीं हुई, तो बिजली घर पर धरना प्रदर्शन होगा।
इस दौरान प्रदर्शन में अब्दुल रशीद, मोहम्मद असलम, हाकम अली, मोहम्मद इरफान, शाने आलम, शाहरुख, मुस्तकीम अली, और असीम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अब देखना यह है कि प्रशासन इन चेतावनियों को कितनी गंभीरता से लेता है या फिर ठोस कार्रवाई से पहले कोई अप्रिय घटना घटेगी।