एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में लोह पुरुष सरदार वल्लव भाई पटेल की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति डा0 वीर सिंह सैनी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों के बारे में जानकारियां देते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकत्र करने के लिए हजारों रियासतों को मिलाकर समग्र भारत का निर्माण करने का कार्य किया था जिन्होंने देश को विश्व गुरु बनाने के लिए अहम भूमिका निभाने का भी कार्य किया है।
उन्होंने बताया कि हमें अपने बच्चों को पटेल साहब के बारे में उनके जीवनकाल के बारे में बताना चाहिए ताकि देश का नौजवान सरदार वल्लभभाई पटेल जी के आदर्शों पर चल सके। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता ए डी ओ योगेंद्र कुमार सैनी एवम् समस्त ब्लॉक कर्मचारी उपस्थित रहे।