घटना स्थल पर पहुंचा पुलिस कर्मी
जंगल में युवक का शव अमरूद के पेड़ पर लटका मिलने से क्षेत्र में फेली सनसनी
कोतवाली क्षेत्र के गांव दुगचाडा के जंगल मामला
मौक पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
देवबंद: दुगचाड़ा गांव के जंगल में युवक का शव अमरूद के पेड़ पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड लगी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला आत्महत्या का माना जा रहा है।मंगलवार सुबह गांव दुगचाड़ा में खेतों पर काम करने जा रहे किसानों ने एक खेत में लगे अमरूद के पेड़ पर युवक का शव लटका देखा।किसानों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाते हुए उसकी शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान पास के ही गांव साल्हापुर निवासी 26 वर्षीय विक्रम के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनो को जानकारी देकर घटना स्थल पर बुलवाया। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे।इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मामले में परिजनो ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। गृह क्लेश के चलते विक्रम द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की क्षेत्र में चर्चा है। वहीं,कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। तहरीर मिलने परपोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।