पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड पर, मस्ज़िदों के आसपास ड्रोन कैमरों से हुई निगरानी,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कोतवाली पुलिस द्वारा नगर में मस्ज़िदों के आसपास ड्रोन केमरों से निगरानी की गई है।उधर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा नगर में पैदल फ्लैगमार्च किया गया है।
गुरुवार को कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने नगर कई मस्ज़िदों के आसपास की छतों की ड्रोन कैमरों द्वारा निगरानी की। इस दौरान पुलिस प्रशासन का मक़सद था कि मस्ज़िदों के आसपास किसी छत पर ईट पत्थर एकत्र न हों बताते चलें कि संभल में हुए बवाल के बाद प्रशासन एलर्ट मोड पर है और नगर में शांति व्यवस्था के लिए इस तरह की देखभाल और सतर्कता बरती जा रही है। उधर कल (आज)होने वाली जुमे की नमाज़ को शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने के लिए भी कोतवाली पुलिस ने पूरे इंतज़ाम किये हैं और मस्ज़िदों के आसपास पुलिस बलों की तैनाती किये जाने की बात कही गई है। लोगो मे सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बलों द्वारा नगर में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने पत्रकारों से बात करते बताया है कि जनपद भर में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए एहतियात के तौर पर निगरानी रखने का काम किया जा रहा है उन्होंने लोगों से अफ़वाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
Beylikdüzü su kaçağı tespiti İstanbul’un her semtinde su kaçağı tespiti yapan bu firmayı mutlaka aramalısınız. https://balkanonline.net/1732276816679011_1997