जागा पुलिस प्रशासन, चाइनीज मांझे की बिक्री पर होगी कार्यवाही,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चाइनीज मांझे की बिक्री को रोकने के लिए कोतवाली पुलिस ने नगर के मांझा विक्रेताओं की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया है।
हाल ही में यू पी पुलिस के एक कांस्टेबल की चाइनीज मांझे से गर्दन कट जाने से दर्दनाक मौत हो जाने के बाद इस घटना से जागा पुलिस प्रशासन अब चाइनीज मांझे की बिक्री को रोकने के प्रयास में जुट गया है। सोमवार को कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने स्वम् नगर की कई दुकानों पर प्रतिबंधित मांझे की जांच की और दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित मांझा बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। बताते चलें कि आयेदिन प्रतिबंधित मांझे के कारण हादसे होते रहते हैं और इन्ही हादसों के बाद चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन इस ओर प्रशासन की अनदेखी के कारण लगातार चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बिक रहा था।