नगर पालिका कर्मियों ने पुलिस के साथ चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को अधिशासी अधिकारी के आदेश पर नगर के मेन बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें अतिक्रमण कारियों से 1450 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया।
बताते चलें कि नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए बार बार अभियान चलाया जाता है लेकिन दो चार दिन के बाद फिर से अतिक्रमण कारी अपने पुराने ढ़र्रे पर लौट आते हैं और अतिक्रमण की स्थिति जस की तस बनी रहती है जिससे बाज़ार में जंहा तहाँ जाम की स्थिति बनी रहती है। बुधवार को चलाये गये अतिक्रमण हटाने के अभियान को लेकर अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने बताया है कि आगे भी अभियान जारी रहेगा अतिक्रमण कारियों को चेतावनी दी गई है कि वह तय शुदा स्थान से आगे अतिक्रमण न करें। अभियान के दौरान टीम में राकेश हमराही, देवेन्द्र नागपाल, राजकुमार शक्ति, आदि के साथ कोतवाली से पुलिस बल भी मौजूद रहा।