Advertisements
पालिकाध्यक्ष ने किया वार्डों में सफ़ाई का निरीक्षण,वार्ड नं18 में खुदवाया पानी की निकासी को नाला
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को पालिकाध्यक्ष मोहम्मद इरफान सैफी ने पालिकाकर्मियो व सभासदो के साथ नगर के वार्ड नम्बर 6 , 17, व 18 में सफ़ाई व्यवस्था का मौके पर पंहुचकर निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड नं18 में जल भराव की शिकायत पर मौके पर जे सी बी बुलाई गई और जल निकासी के लिए तत्काल नाला खुदवाकर लोगो की समस्याओं का समाधान किया गया।
Advertisements
मौके पर एकत्र हुए लोगो ने पालिकाध्यक्ष का आभार जताया है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष के साथ मुजीबुर्रहमान, आसिफ सैफी, शकील अहमद, राकेश दानव, मोहम्मद नईम, अंकित शर्मा,जाहिद हुसैन, उमेश गुप्ता आदि सभासद व पालिका कर्मी मौजूद रहे।
Advertisements