नगर पालिका अध्यक्ष पर लगा सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष से अभद्रता का आरोप,सफाई कर्मियों ने किया अध्यक्ष का घेराव,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष देवेंद्र नागपाल ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इरफ़ान सैफी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब वह अपने ऑफिस में बैठे थे तो उन्होंने उनसे अपनी वर्दी की माँग को लेकर पालिकाध्यक्ष से मिलकर बात करने का प्रयास किया। आरोप है कि पालिकाध्यक्ष ने कोई बात नहीं सुनी ओर उनको बाहर निकलने को कहने लगे।
इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि कोई वर्दी नहीं दी जायेगी तुम बाहर निकलते हो या नहीं। इस बात कोई लेकर दोनों में नोक झोक होने लगी। सफाई कर्मचारियों को सुचना मिलते ही वह नगर पालिका परिसर में एकत्र होने लगे। ये देखकर पालिकाध्यक्ष अपनी कार में बैठकर वँहा से तुरंत निकलने लगे तो सफाई कर्मी अध्यक्ष देवेंद्र नागपाल व अन्य कर्मचारी कार के आगे आ गये और कार को रोक कर पालिकाध्यक्ष का घेराव कर लिया। बाद में उत्तर प्रदेशीय मजदूर संघ ने कल से हड़ताल पर जाने कि चेतावनी देते हुये एक ज्ञापन नगर पालिका कार्यालय को सौंपा है। इस दौरान अनेक लोग मौजूद रहे।