नगर आयुक्त ने निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई मतदान की शपथ
फै़याजु़द्दीन साग़री
शाहजहांपुर । लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार आज नगर आयुक्त डॉ बिपिन कुमार मिश्र की उपस्थिति में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान किये जाने हेतु मतदाता शपथ दिलाई गई व अपील की गई कि किसी भी चुनाव में मतदान करना एक महत्वपूर्ण कार्य है,
जिसको ध्यान में रखते हुए हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए। साथ ही आमजन को मतदान किये जाने हेतु जागरूक करने के लिए भी कहा गया। मतदाता शपथ कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव, कर अधीक्षक सदानंद, विजय कुमार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।