5 लाख की मांग के चलते विवाहिता को बच्चे सहित घर से निकाला,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 5 लाख रुपये की मांग को लेकर विवाहिता को बच्चे सहित घर से निकाला गया है, पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोंगी खुर्द निवासी एक युवती की शादी वर्ष 2020 में कोतवाली क्षेत्र के ही ग्राम सुल्तानपुर दोस्त निवासी युवक के साथ हुई थी । विवाहिता का कहना है कि शादी में दिए गए दहेज से उसका पति सास,ससुर,व ननद आदि खुश नहीं थे और इसी बात को लेकर उन्होंने उसे 2021 में घर से निकाल दिया था। बाद में पंचायत के द्वारा उसे भेजा गया लेकिन कुछ दिन के बाद ही उसे गर्भावस्था में पुनः घर से निकाल दिया गया। इसके बाद उसने एक पुत्र को जन्म दिया तब उसके मायके वालों ने डेढ़ लाख रुपये की नकदी उसके ससुराल वालों को दी ताकि आगे उसको कोई परेशानी न हो लेकिन कुछ समय के बाद फिर से 5 लाख रुपये की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा और उसे एक बार फिर घर से निकाल दिया।आरोप है।
कि बीती 24 सितंबर को उसके ससुराल वाले उसके मायके में आये और उसके बच्चे को जबरन उठाकर ले गए।29 सितंबर को वह अपने भाई के साथ अपने ससुराल में अपने बच्चे को लेने पँहुची जंहा उक्त सभी ने उसके व उसके भाई के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और साफ कहा कि जबतक 5 लाख रुपये नही मिलेंगे तबतक उसे घर में नही रखेंगे। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर उक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।