धूमधाम से किया गया गणपति विसर्जन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा। बुधवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर स्थित प्राचीन शिव मन्दिर मे चल रहे श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के गणपति विसर्जन कार्यक्रम में समाजसेवी गगन काम्बोज पूर्व विधायक प्रत्याशी काशीपुर विधानसभा ने विधि विधान के साथ पूजन कराया।
पंडित हरिओम शर्मा ने मन्त्रोचारण के बाद भक्तो को महाआरती करायी, भक्तो ने गणपति बप्पा की प्रतिमा को बहुत धूम-धाम से गुलाल होली के साथ झांकी के रूप मे भ्रमण कराया जिसमें श्रद्धालुओ द्वारा पुष्प वर्षा की गयी। आयोजन कर्ताओ ने उन्हें भगवान गणपति की प्रतिमा भेट कर पटका पहनाया तत्पश्चात गणेश प्रतिमा को रंग गुलाल की होली के साथ भ्रमण कराकर सुरजननगर होते हुए गणपति बप्पा मोरया अगले वर्ष तू जल्दी आ, के उदघोष के साथ रंग बिरंगी होली खेलते हुए नाचते झूमते हुए स्योहारा के पास स्थित रामगंगा घाट पर विधि विधान व पूजन के साथ गणपति जी की प्रतिमा को विसर्जित किया गया। विसर्जन यात्रा में सभी भक्त गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया, अगले वर्ष तू जल्दी आ.. का उदघोष कर रहे थे । इस अवसर पर मोखी पधान, मनोज कुमार, मास्टर कपिल चौहान, नीरज गहलौत, राधेश्याम, सीताराम विकास कुमार, कपिल कुमार, निश्चल गहलौत, सन्तराम सिहं, विपुल कुमार, चन्द्रमोहन सिहं, निर्भय चौहान, सौरभ चौहान, हनी चौहान, अतुल उपाध्याय, दीक्षित चौहान, प्रतिष्ठ आदि उपस्थित रहे।