याद किये गए पूर्व राष्ट्रपति स्व ए पी जे अब्दुल कलाम,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवारको तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित राम सरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में हम सबके प्रेरणा स्रोत सादगी ,सरलता, कर्तव्य परायणता की प्रतिमूर्ति कठिनाईयों में जीवन व्यतीत करते हुए कठोर परिश्रम के द्वारा सफलता की उच्चतम ऊंचाईयों को छू कर भारत और भारतवासियों का मस्तक गर्व से ऊंचा करने वाले राष्ट्र प्रथम है
इस भावना से कार्य करने वाले व आने पुरस्कारों से सम्मानित बैलिस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण यान का सफल परीक्षण करके विश्व पटल पर भारत की रक्षा सुरक्षा के लिए अतुलनीय कार्य करके भारत के 11वें राष्ट्रपति पद को सुशोभित करने वाले भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी की जन्म जयंती को बहुत ही दिव्यता और भव्यता के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य जगदीश सक्सेना ने सभी अध्यापक- अध्यापिकाओं के साथ डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके चरण कमल में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कोटि-कोटि नमन किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी को भारत रत्न महामहिम डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी की सादगी ,सरलता, कर्मशीलता ,देश भक्ति, निष्ठा और ईमानदारी से प्रेरणा लेते हुए उनके विचारों को आत्मसात करते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना सहयोग देने के लिए कठोर परिश्रम करते हुए अच्छी शिक्षा और संस्कार धारण करने का प्रयास करना चाहिए।
यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी आज भले ही शरीर से वह हमारे बीच नहीं है लेकिन विचारों से वह प्रत्येक भारतवासी के मन में युगो युगांतर तक जीवित रहेंगे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी उन सभी लोगों के लिए एक प्रेरणापुंज है जो देश को काटने और बांटने की बातें करते हैं राष्ट्र प्रथम है की भावना अपने मन में रखने वाला व्यक्ति ही सच्चा भारतवासी है। और हम सभी को देशभक्त भारतवासी बनने का संकल्प लेना चाहिए। देश कमजोर करने वाला भारतवासी बनने का नहीं। भारत माता के सच्चे सपूत डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम पर हमें हमेशा गर्व रहेगा । इस अवसर पर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से जुड़ी घटनाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम और लघु नाटकों के द्वारा सफल प्रस्तुति देकर छात्र-छात्राओं ने सभी को भाव विभोर कर दिया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन कुमारी पुष्पा के निर्देशन में हुआ कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सिंह और मोहम्मद अली ने संयुक्त रूप से किया जयपाल सिंह, रघुवीर सिंह, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, निर्वेश कुमारी, पुष्पा कुमारी, चंचल कुमारी, सलोनी चौहान, मधु कुमारी, संजना कुमारी, मनीषा कुमारी, दामिनी कुमारी, शशि वाला, पूनम शर्मा, का विशेष सहयोग रहा।