कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रक्षेत्र दिवस(फील्ड डे) का हुआ आयोजन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा क्षेत्र के ग्राम कुऑंखेड़ा खालसा में प्रक्षेत्र दिवस (फील्ड डे) का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान उपेंद्र सिंह के मटर के प्रक्षेत्र (प्रथम पंक्ति प्रदर्शन) पर पूर्व में फफूंदी नाशक, कैराथेन 48 प्रतिशत मृदुरोमिल रोग हेतु, रसायन का छिड़काव किया गया था। मौके पर मौजूद किसानों को मटर की फसल का अवलोकन भी कराया गया। किसानों ने पाया कि अन्य किसानों की अपेक्षा मटर की फसल बहुत अच्छी है और अच्छा उत्पादन होगा। केंद्र के पौध सुरक्षा के वैज्ञानिक दीपक कुमार ने किसानों की विभिन्न फसलों से सम्बंधित जैसे सरसों, गेहूं , मटर व आलू की फसलों में लगने वाले रोग एवं कीट की समस्या के समाधान के बारे में जागरुक किया।
इसके साथ ही ग्राम मदारपुर में भ्रमण कार्यक्रम भी किया गया, जिसमे किसान के खेत पर जाकर सहफसली खेती -ड्रैगन फ्रूट के साथ टमाटर की खेती का निरीक्षण किया व जरूरी सलाह दी और साथ ही सभी किसान भाइयों से ये आग्रह किया गया है कि सहफसली खेती को अपनाएं एवं बागवानी को भी अपनाएं
इस कार्यक्रम में 25 किसानों एवं कृषक महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में शेर अली, दिगराज, नवनीत, प्रकाशो देवी, प्रवीण, नईम उद्दीन थे। केंद्र के कर्मचारी दिनेश कुमार एवं संदीप कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।