मृतक लोकेश के पिता ने कहा उनके पुत्र के हत्यारों को मिले मौत की सज़ा,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष आकाश पाल ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तरफ दलपत पँहुच कर चार दिन पूर्व हुई लोकेश सैनी की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष ने मृतक के पिता धर्मपाल सिंह से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया कि परिवार को उचित आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी ।
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ग्रामीणों के विरुद्ध कोई पुलिस कार्यवाही नहीं की जाएगी। इस संबंध में जिला अध्यक्ष की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद तथा जिलाधिकारी मुरादाबाद से वार्ता हो चुकी है मृतक के पिता ने जिला अध्यक्ष से मांग की कि मेरे पुत्र की हत्या में शामिल पुलिस कर्मियों को फांसी की सजा दी जाए और यह मुकदमा फास्ट्रेक कोर्ट में चलाया जाए। मृतक के पिता ने आरोप लगाया मेरे पुत्र की दूसरे स्थान पर हत्या करके उसे ट्रैक्टर के नीचे दिखाकर षड्यंत्र किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर अजय प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति डॉक्टर वीर सिंह सैनी, विधानसभा मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल, मुकेश चौधरी, नागेंद्र लांबा, जिला उपाध्यक्ष डॉ ओमपाल सैनी, बजरंग दल के साजन शर्मा एडवोकेट पंकज सिंह, देवेंद्र सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।