अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को भेजा पी एम को
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 28 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरपुर मोहन चक निवासी तरूण (28) पुत्र सतवीर विश्नोई ने रविवार की सुबह अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के ऊपर वाले कमरे में पंखे के कुंडे से लटककर आत्महत्या कर ली है।घटना की सूचना पर मौके पर पँहुची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। कोतवाली पुलिस को मृतक के कमरे से शराब की बोतल भी बरामद हुई है। बताया गया है कि मृतक की शादी जून 2021 में प्रिया नामक युवती से हुई थी और वह कंही बाहर रहकर नोकरी करती थी। चर्चाओं के ज़रिए कयास लगाया जा रहा है कि मृतक की शराब और नशे की लत को लेकर पति पत्नी के बीच कुछ विवाद था और यही विवाद शायद आत्महत्या का कारण बन गया है। युवक की मौत से उसके पिता सतवीर, माँ नीरज,तथा भाई राजा और आशु सहित सभी परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है।