महिलाओं के साथ नाचने पर विवाद, लाठी-डंडों से मारपीट में दो घायल
बारात में नाचने को लेकर हुआ विवाद, 4 पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बारात में महिलाओं के साथ नाचने को लेकर हुए विवाद में दो लोग घायल हो गए घटना की शिकायत पर 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना स्वार क्षेत्र के ग्राम लखीमपुर निवासी आकाश पुत्र रामबहादुर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 29 नवम्बर को वह अपनी मौसेरी बहन की शादी में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कालेवाला आया था। रात में लगभग दो बजे उसकी मौसेरी बहन की बारात दरवाजे पर आई जिसमे उसकी बहन व घर की महिलाएं नाच रही थी।तभी चिराग, चिंटू, विशाल पुत्रगण सतनाम निवासी पीपल गांव थाना भगतपुर व शोहित पुत्र गोपाली निवासी कालेवाला भी महिलाओं के बीच आकर नाचने लगे इस बात का विरोध उंसके भाई अमन व अभय द्वारा किया गया तो उक्त लोग गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज का विरोध करने पर उक्त लोगो ने लाठी डंडे व पत्थरों से मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में अभय व अमन घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर उक्त चारो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।