Advertisements

दिव्यांगजनों के उपकरण कैम्प में भटकते मिले दिव्यांग लाभार्थी,ए डीओ समाज कल्याण कैंप के वक्त ब्लॉक से गायब

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा :  दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण का शिविर जिले के विभिन्न ब्लॉकों में लगाया जा रहा है इसी के दृष्टिगत ब्लॉक के सभागार में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचकर लाभार्थियों को निराशा ही हाथ आई जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम द्वारा जानकारी के अनुसार विभिन्न ब्लाकों में लगने वाले शिविरो का समय सुबह 10 बजे से 5 बजे तक रखा गया था।

Advertisements

 

 

 

लेकिन एडीओ समाज कल्याण ठाकुरद्वारा विज्ञात चौहान शिविर के समय से पहले ही गायब दिखाई दिए और लाभार्थी भटकते रहे लाभार्थियों ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए बताया कि उन्हें जानकारी प्राप्त हुई थी कि यहां दिव्यांग व्यक्तियों के सहायक उपकरण का वितरण कैंप का आयोजन किया गया है जब लाभार्थी ब्लॉक पहुंचे तो वहां कोई केम्प लगा हुआ नजर नहीं आया और दूर गांव से आए दिव्यांग एवं उनके परिजन परेशान होते नजर आए उच्च अधिकारियों के आदेशों को ताक पर रखकर ठाकुरद्वारा एडीओ समाज कल्याण द्वारा शिविर को सिर्फ कागजों में ही दर्शाने का प्रयास किया गया और वह कैंप के आयोजन के समय ब्लॉक परिसर से ही गायब दिखाई दिए।

 

 

 

 

 

प्रदेश सरकार दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए अनेक प्रयास कर रही है मगर योगी सरकार को इस तरह के लापरवाह अधिकारी बदनाम करने में लगे हुए हैं अब देखना यह है कि ऐसे लापरवाह अधिकारी के खिलाफ क्या कार्यवाही अमल में लाई जाती है या इसी तरह दिव्यांग लाभार्थी भटकते रहेंगे।

 

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *