डी आई जी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण,मृतक के परिजनों को दिया हर सम्भव मदद का आश्वासन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : डीआईजी मुनीराज सिंह ने ग्राम तरफ दलपत पँहुचकर एक दिन पूर्व हुई युवक की मौत के मामले में घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद मृतक टैक्टर चालक के परिजनों को सांत्वना देने के साथ निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया। बाद में कोतवाली पँहुचकर अधिनस्थों के साथ घटना को लेकर लगभग आधा घंटा मंथन किया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तरफदलतप में शुक्रवार की तड़के टैक्टर चालक लोकेश कुमार उर्फ मोनू की लाश टैक्टर के नीचे दबी ग्राम राघूवाला के जंगल में मिली थी। सीसीटीवी कैमरों में टैक्टर चालक का पुलिस की गाडी से पुलिस कर्मियों के द्वारा पीछा करते वीडियो फुटेज देखकर ग्रामीण भड़क गए थे। उन्होंने सुबह को कोतवाल सुदेश पाल सिंह समेत मौके पर पँहुचे पुलिस कर्मियों को दौडा लिया था। इस संघर्ष में पुलिस कर्मियों की पिटाई के साथ वर्दी भी फाड़ दी गयी थी। मृतक लोकेश के पिता धर्मपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सिपाही अनीस, नरेश लटियान और दो अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। वर्तमान में घायल अनीस का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना का जायजा लेने शनिवार की सुबह डीआईजी मुनिराज सिंह मौके पर पँहुचे । उन्होंने खेत में पँहुचकर ग्रामीणों से पूरा घटनाक्रम समझा। ग्रामीणों ने बताया कि चकरोड से उतरने के बाद टैक्टर धान और गन्ने का खेत पार करने के बाद पलटा मिला था। लोकेश टैक्टर के पिछले पहिए के नीचे दबा था। ग्रामीणों ने जहां लोकेश की चप्पल पड़ी थी, वह स्थल भी दिखाया। इस बीच मौके पर पँहुचे मृतक के पिता लोकेश कुमार और भाई बंटी डीआईजी के सामने रोने लगे। उन्होंने दोनों को सांत्वना देने के साथ निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद डीआईजी कोतवाली पहुंचे। कोतवाली थाना समाधान दिवस में चंद मिनट बैठने के बाद कोतवाली प्रभारी के कक्ष में पँहुचकर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह एसडीएम प्रीति सिंह और सीओ कांठ अपेक्षा निम्बाडिया के साथ करीब आधा घंटा वार्तालाप किया। चलते वक्त पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि एसएसपी ने घटना के बाद आरोपी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।