यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर रामगंगा घाट पर मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। रामगंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने दीपदान कर आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने राम गंगा किनारे पंडाल लगाकर खिचड़ी बाटी।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/three-injured-in-collision-between-two-bikes-referred/
सोमवार को सुबह 4 बजे से ही सुरजननगर जयनगर स्थित रामगंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचनी शुरू हो गई। जिसके चलते सड़कों पर वाहनों की लंबी भीड़ लगी रही। मेले में बच्चों ने खेल खिलौने खरीदे और झूले आदि का जमकर लुत्फ उठाया तो वहीं महिलाओं ने श्रृंगार सामग्री की जमकर खरीदारी की और चाट पकौड़ी का लुफ्त उठाया। रामगंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने बच्चों का मुडन भी कराया। रामगंगा में स्नान के साथ ही भक्तों ने हर हर गंगे के जयकारे लगाए।