नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा करीम निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री घर से ग्राम सुल्तानपुर दोस्त स्थित एक दुकान पर मोबाइल ठीक कराने आयी थी। आरोप है कि इसी दौरान जनपद अल्मोड़ा के थाना सल्ट क्षेत्र के ग्राम भीलवाला निवासी लक्की पुत्र श्याम लाल , पारुल पुत्री श्यामलाल तथा मनीषा पत्नी रवि निवासी ढकिया नम्बर 7 काशीपुर उसे बहला फुसलाकर बोलेरो कार में एप्ने साथ भगा ले गए। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।