महिला से अश्लील हरकतें करने व मारपीट करने पर न्यायालय के आदेश पर 5 पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुरी नीयत से महिला को दबोचकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने तथा विरोध करने पर मारपीट करने की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर 5 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बल्लभगढ़ निवासी यशोदा पत्नी पुष्पेंद्र ने न्यायालय से शिकायत की थी कि वह अपने घर में किराने की दुकान चलाती है। दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को वह अपनी दुकान पर अकेली थी तभी गाँव के मदन पुत्र जयराम व मनोज पुत्र रामपाल बीड़ी का बंडल लेने के बहाने दुकान में घुस आए और उसे पीछे से दबोच लिया। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने उसके मुंह को बंद कर उसके नाजुक अंगों को दबाया और उसे नीचे गिराकर उसका गला घोंटने का प्रयास करने लगे। उसकी चीख पुकार सुनकर उसका पति पुष्पेंद्र, बेटा अजय व उसकी ननद संतोष बी मौके पर आ गई। उसी समय आरोपियों ने अपने परिजनों लवकुश, देवराज व खेमसिंह पुत्रगण हरस्वरूप को बुला लिया जिनके हाथो में लाठी डंडे व धारदार हथियार थे। उक्त सभी गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।इस दौरान मनोज ने धारदार हथियार से उसके पुत्र अजय पर वार कर दिया अचानक धक्का लगने से अजय गिर गया।
जिसके कारण धारदार हथियार मदन के सर में लग गया। शोर होने पर गांव के अनेक लोग मौके पर पँहुच गए तो आरोपी धमकी देते हुए मौके से चले गए। पीड़िता का कहना है कि उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई । इस मामले में न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
I was recommended this website by my cousin I am not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my trouble You are amazing ThanksHABANERO88