Breaking News

संयुक्त किसान मोर्चा ने विभिन्न मांगो को लेकर किया प्रदर्शन,सोंपा ज्ञापन काशीपुर: भाजपा का कुनबा बढ़ता जा रहा है, दीपक बाली को चौतरफा समर्थन कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार जागा पुलिस प्रशासन, चाइनीज मांझे की बिक्री पर होगी कार्यवाही पैदल फ्लैग मार्च निकाल कर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुआ गोष्ठी का आयोजन दिन दहाड़े बाइक हुई चोरी, तहरीर सत्संग भवन पर धूमधाम से मनाया गया भक्ति पर्व, New Ullu Web Series : Must-Watch Movies दीपक बाली की बाइक रैली में दिखी भाजपा की ताकत, चुनावी जीत की झलक Ayatul Kursi अतल कुर्सी : कुरान की सबसे पवित्र आयत गूगल पर हिट, ‘स्त्री’ और ‘स्त्री 2’ ने मचाया धमाल, जानें क्या है इन फिल्मों की खासियत Google Cloud Platform Fundamentals: Core Infrastructure – क्लाउड टेक्नोलॉजी का एक मजबूत आधार Google Cloud Platform Fundamentals: Core Infrastructure – सीखें Google क्लाउड की बुनियादी संरचना धोखाधड़ी कर बैंक से निकाल लिया बीमा पॉलिसी का पैसा, हड़पे 7 लाख 57 हजार
Advertisements

महिला से अश्लील हरकतें करने व मारपीट करने पर न्यायालय के आदेश पर 5 पर मुकदमा दर्ज,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : बुरी नीयत से महिला को दबोचकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने तथा विरोध करने पर मारपीट करने की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर 5 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisements

 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बल्लभगढ़ निवासी यशोदा पत्नी पुष्पेंद्र ने न्यायालय से शिकायत की थी कि वह अपने घर में किराने की दुकान चलाती है। दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को वह अपनी दुकान पर अकेली थी तभी गाँव के मदन पुत्र जयराम व मनोज पुत्र रामपाल बीड़ी का बंडल लेने के बहाने दुकान में घुस आए और उसे पीछे से दबोच लिया। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने उसके मुंह को बंद कर उसके नाजुक अंगों को दबाया और उसे नीचे गिराकर उसका गला घोंटने का प्रयास करने लगे। उसकी चीख पुकार सुनकर उसका पति पुष्पेंद्र, बेटा अजय व उसकी ननद संतोष बी मौके पर आ गई। उसी समय आरोपियों ने अपने परिजनों लवकुश, देवराज व खेमसिंह पुत्रगण हरस्वरूप को बुला लिया जिनके हाथो में लाठी डंडे व धारदार हथियार थे। उक्त सभी गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।इस दौरान मनोज ने धारदार हथियार से उसके पुत्र अजय पर वार कर दिया अचानक धक्का लगने से अजय गिर गया।

 

 

 

जिसके कारण धारदार हथियार मदन के सर में लग गया। शोर होने पर गांव के अनेक लोग मौके पर पँहुच गए तो आरोपी धमकी देते हुए मौके से चले गए। पीड़िता का कहना है कि उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई । इस मामले में न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

 

 

 

Advertisements

One thought on “महिला से अश्लील हरकतें करने व मारपीट करने पर न्यायालय के आदेश पर 5 पर मुकदमा दर्ज,

  1. HABANERO88 says:

    I was recommended this website by my cousin I am not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my trouble You are amazing ThanksHABANERO88

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!