दो साल तक युवती का शारीरिक शोषण करने के आरोपी कांस्टेबल पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दो साल तक शादी का झांसा देकर सी आर पी एफ कांस्टेबल युवती का शारीरिक शोषण करता रहा और बाद में शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर खागुवाला निवासी एक युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कहा है कि प्रार्थनी का पारिवारिक सम्बन्ध विशाल यादव पुत्र इंदर सिंह निवासी सलेम पुर गढ़ी कांठ से है। आरोप है कि उक्त विशाल यादव ने दो वर्ष पूर्व उससे शादी करने का वादा किया था जिसे उसने स्वीकार कर लिया था ।
इस दौरान पीड़िता ने कई बार उससे शादी करने की बात कही लेकिन वह हर बार टालता रहा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती का आरोप है कि अब वह शादी करने से इंकार कर रहा है। बताया गया है कि उक्त आरोपी सी आर पी एफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात है और अब युवती को धमकियां देते हुए उसपर दबाव बना रहा है और उसे प्रताड़ित कर रहा है कि कोई कार्यवाही की तो जान से मार दूंगा। आरोपी युवती को ये भी धमकी दे रहा है कि वह उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।