युवक की मौत पर मचा हड़कंप
ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव तरफदलपत की घटना, ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप,
गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला, सिपाही को पीटा
ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव तरफ दलपत निवासी ट्रैक्टर चालक का शव गांव से आगे जंगल में मिला जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर युवक का पीछा कर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर गाड़ियां भी तोड़ दी। सूचना पर एसपी देहात और एसडीएम ठाकुरद्वारा ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह लोगो को समझाबुझा कर कार्रवाई का आश्वासन देकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना ठाकुरद्वारा के गांव तरफ दलपत निवासी लोकेश उर्फ मोनू पुत्र धर्मपाल सैनी टैक्ट्रर से मिट्टी ढोने का काम करता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात भी वह ट्रैक्टर ट्राली लेकर खेत की तरफ गया था तभी पुलिस टीम ने उसका पीछा शुरू कर दिया। इस बीच गांव राघुवाला और तरफदलपत के बीच मोनू की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर युवक को कुचल कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग को जाम करके ग्रामीण प्रदर्शन शुरू कर दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने एक सिपाही को घेर लिया। ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस उसे छुड़ाने पहुंच गई।
लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया और भीड़ ने पुलिस को घेर लिया। मौके पर पँहुचे भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह तथा ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी ने भी ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत कराने का प्रयास किए, लेकिन ग्रामीणों ने किसी की नहीं सुनी। ग्रामीण सिपाही को दोबारा अपने कब्जे में लेने के लिए सुबह करीब दस बजे लाठी-डंडा लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक जमकर मारपीट व पथराव हुआ। पुलिसकर्मी जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए। संघर्ष में पांच-छह पुलिसकर्मियों को चोट आई है। उधर गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह तथा उपजिलाधिकारी प्रीती सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारी और भाजपा नेताओं ने बातचीत करके किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया। एसपी देहात ने गुस्साई भीड़ को जांच करके निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण जाम खोलने को तैयार हुए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह अंतिल व जिलाधिकारी अनुज कुमार कोतवाली पँहुचे जंहा उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि घटना की बारीकी से जाच की जा रही है और जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उसकेअनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
दो नाम जद सहित चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
ठाकुरद्वारा : ट्रैक्टर चालक की मौत पर मृतक के पिता धर्मपाल सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कॉन्स्टेबल अनीस व नरेश कुमार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए दो अन्य अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या और धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है।