ग्राम प्रधान व दूसरे पक्ष के बीच हुई मारपीट, दोनो ओर से 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शिकायती पत्र की जांच के दौरान ग्राम प्रधान पक्ष का दूसरे पक्ष के साथ विवाद हो गया। इस मामले में दोनो पक्षो की तहरीर पर दोनो पक्षो की ओर से तीन तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर खागुवाला निवासी कपिल शर्मा पुत्र हरिराम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि मेरे द्वारा ग्राम प्रधान द्वारा गांव में कराए जा रहे विकास कार्यो के बारे में आर टी आई के द्वारा सूचना मांगी गई थी। आरोप है कि ग्राम प्रधान पक्ष के साजिद मंसूरी, शहजाद मंसूरी,चिम्मी पुत्रगण मोहम्मद उमर, के द्वारा उसे गांव के पंचायत भवन पर बुलाया गया और उक्त लोगो ने कहा कि तूने आर टी आई क्यों डाली है।इसी को लेकर उक्त सभी गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। उधर दूसरे पक्ष के शहजाद मंसूरी ने तहरीर देकर कहा है
कि ग्राम पंचायत अधिकारी मोहित कुमार प्रार्थना पत्र की जांच करने के लिए पँचायत भवन पर आए थे और मुझे व मेरे भाई साजिद मंसूरी,पिता मोहम्मद उमर तथा दूसरे पक्ष के कपिल पुत्र हरिराम,हरिराम पुत्र शंकर, व देवेंद्र पुत्र हरकरन को आदि को बुलाया गया था। आरोप है कि उक्त लोगों ने मोहम्मद उमर के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और लाठी डंडे व धारदार हथियारों से वार किया। जिसमें मोहम्मद उमर व साजिद घायल हो गए। कोतवाली पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर दोनो पक्षो के तीन तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।