स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में एक फ़र्ज़ी लैब सील,कई झोलाछाप क्लीनिक छोड़ कर मौके से फरार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को चिकित्साअधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा एवम नोडल अधिकारी नर्सिंग होम डॉक्टर राजपाल के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे क्लिनिकों तथा पैथोलॉजी लेबो पर छापेमारी की गई।
इस दौरान S किशनपुर गामड़ी स्थित एस एस पैथोलॉजी लैब को जन सूचना से प्राप्त शिकायत पर अनियमितताओं के चलते सील किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम असलेमपुर में शिकायत प्राप्त हुई कि डॉक्टर अंकित पाल के द्वारा अवैध रूप से क्लिनिक चलाया जा रहा है मौके पर निरीक्षण के दौरान डॉक्टर क्लीनिक छोड़कर भाग गए थे।
ग्राम पानुवाला में डॉक्टर मोहसिन के द्वारा अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं क्लीनिक का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान क्लीनिक बंद कर कर भाग गए ग्राम काजीपुरा में अजहान हेल्थ केयर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया ये हॉस्पिटल पंजीकृत था जंहा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाई गई कमियों को दूर करने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस दौरान छापेमारी से अवैध रूप से क्लीनिक व पैथोलॉजी लैब चला रहे संचालकों में हड़कंप मचा रहा।