पानी पी रहे व्यक्ति पर सरिए से किया हमला, एक आरोपी पर मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : हैंडपंप पर पानी पी रहे व्यक्ति के सर पर सरिए से वार कर उसे घायल कर दिया गया। घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूपपुर टंडोला निवासी रोहित पुत्र मदन सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह अपने खेत पर जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान जब वह रास्ते में मूले वाले बाबा के मंदिर पर हैंडपंप पर पानी पी रहा था तभी वँहा पहले से मौजूद गांव के ही निवासी अजीत पुत्र सुरेंद्र ने उंसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी उसके द्वारा विरोध करने पर उसके सर पर लोहे के सरिए से वार कर उसे घायल कर दिया।पीड़ित का कहना है कि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचाया वर्ना आरोपी उसे जान से मार देता। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।