रामनगर :पुलिया में फंसा मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप
अज़हर मलिक
रामनगर : शुक्रवार सुबह ग्राम मलधन चौड़ के पास ढेला बैराज क्षेत्र में एक पुलिया में फंसा युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मलधन चौड़ पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पुलिया से बाहर निकालकर मामले की जांच शुरू की।
मृतक की पहचान ग्राम ढेला बैराज निवासी 22 वर्षीय पप्पू के रूप में हुई है, जो मानसिक रूप से कमजोर था और तीन दिन से घर से लापता था। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शव शिवनाथपुर पुरानी बस्ती के पास एक पुलिया में फंसा हुआ मिला।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कोतवाल ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा और उसी आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।