वन माफिया पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई तेलीपुरा में बिना अभिवहन पास के लकड़ी से भरा पिकअप पकड़ा गया
रामनगर : जंगलों की सुरक्षा के प्रति वन विभाग की सतर्कता ने एक बार फिर वन माफिया की साजिशों पर पानी फेर दिया। सोमवार को प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग के निर्देशन में और उप प्रभागीय वन अधिकारी तथा वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के नेतृत्व में वन सुरक्षा बल ने गश्त के दौरान तेलीपुरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने बिना अभिवहन पास के मिक्स प्रजाति की लकड़ी से भरा एक पिकअप वाहन पकड़ा।
वन विभाग ने वाहन को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए रामनगर कार्यशाला परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया है।
टीम में शामिल अधिकारी और कर्मचारी:
सुरजीत सिंह (वन दरोगा)
अजय कुमार (वन आरक्षी)
विनोद कर्मियाल (वन आरक्षी)
किरण देवी (वन आरक्षी)
नीलम राणा (वन आरक्षी)
मुराद (चालक)
श्याम सुंदर सिंह (चालक)
वन अधिकारियों का कहना है कि जंगलों की सुरक्षा के लिए विभाग निरंतर सतर्क है, और इस तरह की कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी। वन विभाग ने वन माफिया को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि जंगलों की संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Noodlemagazine This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!
Noodlemagazine This is my first time pay a quick visit at here and i am really happy to read everthing at one place