काशीपुर में युवा कांग्रेस की ताकत, वसीम अकरम ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए तेज किया प्रचार
अज़हर मलिक
काशीपुर के निकाय चुनाव में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वसीम अकरम ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने वार्ड नंबर 22 से कांग्रेस की प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाकर वोट मांगने की मुहिम शुरू कर दी है। वसीम अकरम ने इस दौरान मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल और पार्षद प्रत्याशी नौशाद हुसैन की पत्नी अफरोज जहां के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश की।
वसीम अकरम ने स्थानीय जनता से अपील की कि इस बार बदलाव का समय आ गया है और वे कांग्रेस को जिताकर काशीपुर को शांति और विकास के रास्ते पर ले जाएं। उन्होंने कहा कि काशीपुर की जनता को शांति चाहिए, और संदीप सहगल ही इस उद्देश्य के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं। उन्होंने विपक्षी प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग सिर्फ भगवाधारी और फतवाधारी की राजनीति कर रहे हैं, वे काशीपुर की जनता के असल मुद्दों से मुंह मोड़ रहे हैं।
वसीम अकरम ने यह भी कहा कि काशीपुर की सरजमीं पर सभी त्यौहार मिलकर मनाए जाते हैं और यहां के लोग शांति में विश्वास रखते हैं। अब यह काशीपुर की जनता पर निर्भर है कि वे मोहब्बत की फिजा बनाए रखें या नफरत की राजनीति को बढ़ावा दें।