Advertisements
महुआखेड़ागंज चाचा-भतीजे की सियासी जंग, रिजवान अहमद ने बनाया मजबूत दावा
महुआखेड़ागंज नगर पालिका के चेयरमैन पद के चुनाव में इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। निवर्तमान चेयरमैन के पति अब्दुल हसन और उनके भतीजे रिजवान अहमद एडवोकेट के बीच सीधा टकराव हो गया है। हालांकि, इस सियासी लड़ाई में भतीजे रिजवान अहमद का कद और लोकप्रियता चाचा पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
रिजवान अहमद ने पंखा चुनाव चिन्ह के साथ अपनी दावेदारी को बेहद मजबूत बना लिया है। चेयरमैन पद पर न रहते हुए भी उनके पास जनता की समस्याओं का समाधान करने का अनुभव और जज्बा है। स्थानीय लोग खुले तौर पर कह रहे हैं कि रिजवान अहमद हर वक्त उनकी मदद के लिए उपलब्ध रहते हैं, जो निवर्तमान चेयरमैन के पति अब्दुल हसन में नहीं देखा गया
दूसरी ओर, अब्दुल हसन का चेयरमैन रहते हुए प्रदर्शन औसत से बेहतर नहीं माना जा रहा है। जनता उनके कार्यकाल को लेकर सवाल उठा रही है और रिजवान अहमद को एक बेहतर विकल्प मान रही है
रिजवान अहमद का कहना है कि वे महुआखेड़ागंज को विकास, पारदर्शिता और ईमानदार प्रशासन का मॉडल बनाना चाहते हैं। उनके समर्थकों का दावा है कि जनता का झुकाव पहले से ही उनके पक्ष में है।
Advertisements