रंजिशन गेंहू की फसल में पानी भरने की शिकायत कोतवाली पुलिस से
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गेंहू की फसल में पानी भरकर फसल को जानबूझकर नष्ट करने की शिकायत कोतवाली पुलिस को तेहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निर्मल पुर निवासी खुशीराम पुत्र डालचंद ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को तेहरीर देकर गांव के ही कुछ दबंगो पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसकी गेंहू की फसल में पानी भर कर उसकी फसल नष्ट कर दी है। शिकायत में कहा गया है कि जब उसने इस बात का विरोध कर आरोपियों से शिकायत की तो उक्त सभी उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए।
पीड़ित का कहना था कि आरोपी पहले भी उसकी फसल में पानी भर चुके हैं।इस मामले में पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार कोतवाली पुलिस से लगाई है।