किसान नेता के बेटे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : चौराहे से पैदल घर की ओर जा रहे किसान नेता के पुत्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में किसान नेता का पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल को नगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम रामुवाला गनेश निवासी और अभाकिमस नेता कैलाश सिंह का 31 वर्षीय पुत्र गुरमीत सिंह बीती रात लगभग साढ़े आठ बजे रामुवाला गनेश चौराहे से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी बीच गलत दिशा में आ रहे एक तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में गुरमीत सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/thakurdwara-government-hospital-is-running-on-the-trust-of-ram-there-is-no-one-to-look-after-it-even-in-emergency/

आनन फानन में घायल को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। गुरमीत की मौत के बाद उसकी पत्नी रेनू, पुत्र देवस्थ, मां रेखा रानी,भाई राजकुमार सहित सभी परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है। इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।